गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : थाना क्षेत्र में कऊअल गांव के समीप एनएच-98 बाईपास हाइवे पर अज्ञात वाहन के चपेट में आकर बाइक सवार 21 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान छत्तरपुर अनुमंडल क्षेत्र के पीपरा बाजार निवासी राजकुमार प्रसाद गुप्ता के पुत्र अतुल कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। घटना रविवार अहले सुबह की बताई गई है। मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र इसी सप्ताह अपने ममेरे भाई से मिलने छत्तीसगढ़ मामा के घर गया था। वहां से घर लौटने के दौरान वह बस से रेहला आया। फिर वहां अपने रिश्तेदार से बाइक लेकर अपने घर पीपरा लौट रहा था। इसी दरम्यान यह हादसा हुआ। बताया गया कि मॉर्निग वॉक में निकले ग्रामीणों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त की और ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के मोबाइल से ही परिजनों से संपर्क कर घटना की सूचना दी। तब मृतक के परिजन थाना पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया।

Author: Shahid Alam
Editor