नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के उटारी रोड प्रखंड अंतर्गत लुंबा सतबहिनी पंचायत की मुखिया शकुंतला देवी ने पंचायत के ग्राम छतरपुर में 15वें वित्त योजना से 300 फीट पेवर ब्लॉक रोड निर्माण का शिलान्यास किया। मौके पर मुखिया ने कहा कि मेरे पंचायत क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ता है। ऐसे में यहां के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमने चुनाव पूर्व हर सड़क और गली के पक्कीकरण करने और मुख्य पथ से जोड़ने का वादा किया था। इसको लेकर डीसी से लेकर राज्य के संबंधित अधिकारी तक पत्राचार किया गया है। पंचायत के जनता को सुविधा उपलब्ध कराएंगे। मुखिया ने यकीन दिलाया कि वह निश्चित रूप से पंचायत के हित में काम करके दिखाएगी। हर संभव जनता के साथ में तथा जनता के हित में रहेगी।

Author: Shahid Alam
Editor