आज़ाद दर्पण डेस्क : प्रखंड मुख्यालय के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित दुर्गा पूजा में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन श्री रामचरित्र मानस नवाह्न परायण पाठ और महायज्ञ की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर किया गया। दुर्गा पूजा के अवसर पर पांकी में आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया है और पूरे पांकी में जगह जगह स्वगात द्वार और लाइटिंग कर के सजाया गया है, जो देखने मे आकर्षक लग रहा है।मौके पर पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, पांकी पूर्वी मुखिया प्रेम प्रसाद, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद, श्री रामजानकी मंदिर अध्यक्ष मुरली प्रसाद, मंदिर कमेटी के सदस्य सीताराम प्रसाद चौरसिया , सचिव उपेंद्र गुप्ता, चिंटू गुप्ता, बाल गोविंद प्रसाद, मिट्ठू कुमार , विशाल कुमार ,लखन कुमार, नीरज कुमार गुप्ता , रिशू गुप्ता, मुनमुन गुप्ता सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।
