रांची डेस्क : झारखण्ड प्रदेश में 17,572 हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया लगातार जारी है। अब तक करीब 12,000 शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के 827 हाई स्कूल शिक्षक अभ्यर्थियों नियुक्ति पत्र देंगे। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मोरहाबादी के स्व. रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसके पूर्व मई में भी सीएम ने 3469 हाई स्कूल शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया था। दोपहर 1:00 बजे से आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री सरकारी स्कूल के बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ‘जे गुरूजी ऐप’ भी लॉन्च करेंगे।
पश्चिमी सिंहभूम के सबसे अधिक 100 अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री पश्चिमी सिंहभूम जिले के सबसे अधिक 100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। जबकि लोहरदगा व खूंटी जिला के सबसे कम पांच-पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। समारोह में सबसे अधिक संस्कृत विषय के 228 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जबकि अंग्रेजी के 46, हिन्दी के 73, उर्दू के 27, कुड़ुख के 10, संताली के 01, गणित व भौतिकी के 24, जीव व रसायन विज्ञान के 82, कॉमर्स के 36, अर्थशास्त्र के 47, इतिहास व नागरिक शास्त्र के 17, भूगोल के 29 तथा गृह विज्ञान के 19 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही 188 खेल शिक्षकों को भी मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देंगे।
सीएम ‘जे गुरुजी ऐप’ भी करेंगे लॉन्च
हाई स्कूल शिक्षक के अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ‘जे गुरुजी ऐप’ भी लॉन्च करेंगे। इस ऐप पर सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए कक्षा एक से 12वीं तक की सभी किताबें मौजूद रहेगी। बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई के लिए ऐप पर क्लासवाइज़ ऑडिओ व वीडियो भी उपलब्ध रहेगा।
Author: Shahid Alam
Editor