Home » झारखंड » पलामू » सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पलामू डीसी ने किया बैठक, पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पलामू डीसी ने किया बैठक, पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

बैठक में उपस्थित पलामू उपायुक्त व अन्य पदाधिकारी

पलामू डेस्क : प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगामी 30 अक्टूबर को प्रस्तावित पलामू दौरे को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग पदाधिकारी को अलग-अलग टास्क सौंप। साथ ही सभी के साथ कार्यक्रम के दौरान समुचित व्यवस्था पर चर्चा की। नगर आयुक्त को स्थल का साफ-सफाई कराने के निर्देश दिया गया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी को फूलप्रूफ करने को लेकर संबंधितों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का पैरेंट विभाग श्रम विभाग है। ऐसे में उन्होंने श्रम अधीक्षक को सभी कार्य ससमय करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर जेएसएलपीएस की ओर से लोगों के लिए खाने का प्रबंध किया जायेगा। बता दें कि मुख्यमंत्री 30 अक्टूबर को मेदिनीनगर में प्रमंडलीय रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत स्थानीय युवाओं के बीच ऑफर लेटर का वितरण करेंगे।

जिले के एकेडमिक टॉपरों को जिला प्रशासन की ओर से दिया जाएगा लैपटॉप 

उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि 30 अक्टूबर के दिन मंच से जिले के कुछ एकेडमिक टॉपरों को जिले की ओर से लैपटॉप प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला स्कूल, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के 10वीं व 12वीं के एकेडमिक टॉपरों सहित आईटीआई के बेस्ट छात्र को जिला प्रशासन की ओर से लैपटॉप भी दिया जायेगा। मौके पर एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी रवि आनंद, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, तीनों एसडीओ समेत जिला स्तरीय विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!