हाजीपुर डेस्क : पुलिस ने सिपाही को गोली मार कर मारने के आरोपी दो अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बताते चलेगी सोमवार को सुबह करीब 11:00 बजे वैशाली जिले के सराय थाना पुलिस की गस्ती टीम ने यूको बैंक के पास तीनों युवकों को चेकिंग के लिए रोका था। इसी दौरान युवक भागने लगे तथा एक युवक ने गश्तीदल में मौजूद सिपाही अमिताभ बच्चन कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। फायरिंग में घायल सिपाही की इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। लेकिन अपराधियों ने फिर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में वे मारे गए।
क्या है पूरा घटनाक्रम
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार वैशाली जिले में वाहन चेकिंग के दौरान यूको बैंक के पास पुलिस टीम ने जब बाइक सवार को रोका तो गाड़ी रुकते ही वे भागने लगे। बीएमपी के जवान अमिताभ बच्चन कुमार ने दौड़कर उनको पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पलटकर अमिताभ बच्चन कुमारपर फायरिंग कर दिया, जिसमे चार गोली सिपाही को लगा था। घटना के बाद सिपाही वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। थाना ले जाने के दौरान अपराधी बिट्टू व सत्यप्रकाश ने भागने की कोशिश की। एकारा रोड में भाग रहे अपराधियों पर पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दोनों घायल हो गए। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दोनों अपराधी गया जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने घटना में शामिल एक और अपराधी की तलाश शुरू कर दिया है। शहीद सिपाही अमिताभ बच्चन कुमार मुंगेर के जिले के खड़गपुर का रहने वाले थे और पिछले तीन महीने से हाजीपुर के सराय थाने में पदस्थापित थे।
Author: Shahid Alam
Editor