नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के पांडू प्रखंड मुख्यालय को नौ किमी दूर मुरमा तक जर्जर पथ के जीर्णोधार हेतु तीन माह पूर्व दो करोड़ बतीस लाख की लागत से बनाया गया पक्का सड़क घटिया निर्माण के कारण निर्माण के तीन माह के अंदर ही एक बार फिर जर्जर हो गया है। जिप सदस्य मीना देवी और पांडू प्रमुख नीतू सिंह के लगातार सांसद बीडी राम तथा जिले के डीसी से आग्रह पर प्रशासनिक आदेश के बाद पुनः टूटे स्पॉट की मरम्मती शुरू कर दी गई है।ब्लॉक प्रमुख नीतू सिंह, समाजसेवी सिंटू सिंह ने दुर्गा पूजा समिति धानुडीह की जलयात्रा में शामिल होने के उपरांत प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने सांसद बी डी राम और डीसी शशि रंजन के प्रति आभार जताया है।
इधर जलयात्रा फुलिया स्थित त्रिवेणी घाट के संगम स्थल सुषमा, धुरिया, बांकी का संगम स्थल से श्रद्धालुओं ने कलश में जल भर कर पूजा पंडाल में स्थापित किया। इसमें पूजा कमिटी के पदाधिकारी और इलाकाई श्रद्धालु शामिल हुए।
दो करोड़ बत्तीस लाख की लागत से निर्माण के बाद तीन माह के अंदर फिर जर्जर हुआ सड़क
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते