दरभंगा डेस्क : शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने के कारण मौतों का सिलसिला बिहार में लगातार जारी है। इस कड़ी में दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के मदसूदपुर में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत मामला सामने आया है। घटना सोमवार की ही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पांच लोगों ने एक साथ शराब पिया था। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इलाज के क्रम में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर हालत में अस्पताल में इलाजरत हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में दरभंगा के डीएमसीएच में इलाजरत लालटून सहनी की बेटी पार्वती देवी के अनुसार मकसूदपुर गांव में दिनेश सहनी नामक युवक अवैध रूप से महुआ शराब बेचता है। गांव के संतोष दास, भुखला सहनी, लालटून सहनी, अर्जुन सहनी तथा एक अन्य व्यक्ति ने एक साथ बैठ कर पार्टी करते हुए रविवार की रात में शराब पिया था। शराब पीने के कुछ देर के बाद पांचों की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में सभी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। परंतु सोमवार के सुबह 8:00 बजे के करीब संतोष दास (26 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि भुखला सहनी (56 वर्ष) की मौत दिन के 3:00 बजे के करीब हो गयी। वहीं लालटून सहनी को इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है। वहीं अर्जुन दास का इलाज समस्तीपुर के अस्पताल में किया जा रहा है। वही एक अन्य व्यक्ति का पता नही चल पाया है।
क्या कहना है एसएसपी का
इस संबंध में एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जहरीला पदार्थ पीने से दो लोगों की मौत का मामला संज्ञान में आया है। मृतकों का दाह-संस्कार कर दिया गया था। पुलिस पूरी गहनता से जांच कि जा रही है। जांच के बाद ही सही निष्कर्स पर पहुंचा जा सकेगा।
Author: Shahid Alam
Editor