पलामू डेस्क : कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सौजन्य से अग्रगति संस्था के द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के जागरुकता रथ को नीलांबर-पीताम्बर पुर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार साहू ने प्रखंड परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। मौके पर बीडीओ ने कहा कि आज के समय में भी लोग ग्रामीण इलाकों में बच्चों को शादी कम उम्र में कर देते हैं। लोगों को इस से बचने की जरूरत है। बच्चों को पढ़ने के उम्र में शादी न करें, बल्कि उन्हें स्कूल भेज कर शिक्षित बनाएं। उनकी शिक्षा ही समाज के बेहतर भविष्य का निर्माण करेगी। मौके पर में अजय कुमार, सरयू राम, अनिल कुमार, निशा सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor