लातेहार डेस्क : जिले का बरियातु थाना क्षेत्र के हिसरी गांव से मंगलवार को युवक के आत्महत्या करने के मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान बारियातु थाना क्षेत्र के हिसरी गांव के ही विपिन सिंह के रूप में हुई है। प्रेम-प्रसंग में युवती के साथ पकड़े जाने के बाद की ग्रामीणों ने जबरन मृतक की शादी उसी युवती से दो दिन पूर्व ही कराया था।
प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों कराया था जबरन शादी
जानकारी के अनुसार बारियातु थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से विपिन सिंह का प्रेम-प्रसंग था। तीन दिन पूर्व जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था तो युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को एकसाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद विपिन सिंह के परिजनों को बुलाकर गांव में पंचायत बुलाई गयी। लड़की के परिजनों व ग्रामीणों ने विपिन सिंह व उसके परिजनों पर जबरन शादी करने का दबाव बनाया। विपिन सिंह के परिजन दो माह बाद लगन के टाइम में शादी करने की बात कह रहे थे। लेकिन ग्रामीणों ने दबाव देकर तत्काल शादी करवा दिया।
शादी के बाद था गुमशुम, तनाव में दे दी जान
जबरन शादी कराये जाने के बाद से ही विपिन सिंह काफी गुमशुम रह रहा था। मंगलवार को घर से निकल कर थोड़ी दूर जंगल की ओर जाकर उसने आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों में जंगल में उसके शव को देख कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।
Author: Shahid Alam
Editor