राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : दशहरा पूजा समारोह के मद्देनजर हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को प्रशासन ने सड़क किनारे तथा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाया। नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया तथा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में मेन रोड तथा दुर्गा मंदिर के समीप दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे बने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पांच सौ जुर्माना देना होगा। वही दुर्गा मंदिर मोड़ के समीप ऑटो लगाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। पदाधिकारी ने बताया कि शहर को सुसज्जित करने का प्रयास किया जा रहा है। वही नियम कानून के उल्लंघन करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण अभियान में एएसआई संजय कुमार सिंह सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे।

Author: Shahid Alam
Editor