पलामू डेस्क : जिले के पाटन प्रखंड कार्यालय के समक्ष इंकलाबी नौजवान सभा पाटन प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में मंगलवार को सहायता केंद्र लगाया गया। प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं हेतु सहायता केंद्र में आवदेन दिया जिसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नया राशन कार्ड बनाने, आवास मुहैया कराने, जमीन संबंधित ऑन लाइन आवेदन, आधार कार्ड, बनाने संबंधित कई तरह के आवदेन के साथ ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का समाधान हेतु अपनी बातों को रखा। सहायता केंद्र में प्रखंड के सिक्की खुर्द, अस्नौर, जोड़ा खुर्द, बरसैता, मेराल सहित दर्जनों गांव के लोग पहुंचे।
सहायता केंद्र में इंकलाबी नौजवान सभा के पलामू जिला सचिव सह भाकपा माले के प्रखंड सचिव पवन विश्वकर्मा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर सभी आवेदनों को यथाशीघ्र निदान करने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि कहा कि पाटन प्रखंड बहुत से गरीब मजदुर लोग हैं, जिनका अभी तक राशन कार्ड में नाम नहीं जोड़ा गया है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर गावों में कैंप लगाकर छूटे हुए सभी गरीब मजदुर को राशन मे नाम जोड़ने नया राशन कार्ड बनाने, पेंशन जमीन, आवास मुहैया कराने का आग्रह किया।
मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश यादव, सचिव रामपती ब्यास, छोटू कुमार, सतेंद्र विश्वकर्मा, विकास कुमार, उपेंद्र पासवान, भगवा मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

Author: Shahid Alam
Editor