नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई है। इसके तहत मोतियाबिंद से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस दौरान शिविर लगाकर लोगों की आंखों की जांच होगी। मोतियाबिंद पाए जाने पर उसका मुफ्त उपचार भी किया जायेगा। इसके लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा एक जागरूकता रथ भी क्षेत्र में मंगलवार को रवाना किया गया। यह रथ विश्रामपुर के सभी स्वास्थ और उप स्वास्थ केंद्रों पर जायेगी। रथ को सीएस डॉ अनिल कुमार और चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मंगलवार को रवाना किया। सीएस अनिल कुमार सिंह ने कहा की स्थानीय सीएचसी का यह कार्य तारीफ के योग्य है। विश्रामपुर में सफलता के बाद इसे पूरे जिले में लागू करने का प्रयास किया जायेगा। चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को मोतियाबिंद से बचाव और उसके उपचार के बारे में बताया जायेगा। मौके पर डॉ मनोज कुमार, बीपीएम पंकज पांडेय, बीएम पंकज सिंह, अनिल कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor