गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने मंगलवार को सभी प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीसी ने सभी पूजा पंडालो में सीसीटीवी कैमरा लगाने, संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उन स्थानों में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट डालकर अथवा अफवाह फैला कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी व एसपी ने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था को हर हाल में कायम करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपनी थाना क्षेत्रों में गश्ती तेज करना है तथा सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहना है। साथ ही त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने हो व्यक्तियों की सूची तैयार कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
उपायुक्त व एसपी ने किया फ्लैग मार्च
पलामू उपायुक्त व एसपी और पुलिस पदाधिकरियों के साथ छत्तरपुर प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मिलजुल कर शांति से दुर्गापूजा मनाने की अपील की। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और असामाजिक गतिविधियों की सूचना अविलंब प्रशासन को देने की बात कही। मौके पर डीडीसी रवि आनंद, एसडीपीओ अजय कुमार, बीडीओ रवि कुमार, सीओ नित्यानंद प्रसाद, पुलिस निरीक्षक वीरसिंह मुंडा, थाना प्रभारी शेखर कुमार सहित अन्य अधिकारी व पुलिस जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor