Home » स्पोर्ट्स » विश्वकप-2023 : क्रिकेट के महाकुंभ में दूसरा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया

विश्वकप-2023 : क्रिकेट के महाकुंभ में दूसरा उलटफेर, नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया

खेल डेस्क : क्रिकेट के महाकुंभ विश्वकप-2023 में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। टूर्नामेंट के अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद टीम नीदरलैंड ने विश्वकप की दावेदार में शामिल दक्षिण अफ्रीका की टीम को 38 रन से हारा दिया है। बारिश के बाधित इस मैच में दोनों टीम को अधिकतम 43 ओवर खेलने को मिला। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हरा कर क्रिकेट के पंडितों के तमाम आकलन को गलत साबित किया है।

पहले खेलते हुए नीदरलैंड ने बनाए 245/8 

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश के बाद कटौती के बाद निर्धारित किए गए 43 ओवर में 8 विकेट खोकर 245 रन बनाया। नीदरलैंड की ओर से स्कॉट एडवर्ड ने सर्वाधिक 78 रन नाबाद रहते हुए बनाए। वहीं वन डर मेरवे के 29 रन व आर्यन दत्त के 23 रन के छोटे-छोटे योगदान के कारण टीम ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 246 रन का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी करते हुए लुंगी एन गिड़ी, मार्को जानसेन, क्सीगो रबाडा ने 2-2 विकेट लिया।

246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 207 रन ही बना सकी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम

नीदरलैंड की ओर से जीत के लिए दिये 246 रन का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गयी। 50 रन के आंकड़े तक पहुंचते-पहुंचते दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट पैवेलियन लौट गए। अंततः पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रन बना कर ऑल आउट हो गयी और 38 रन से मैच गंवा दिया। नीदरलैंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए लोगन वन बीक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!