नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के बीमोड़ पर गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में हैदरनगर के लोहरपुरा के दया बैठा, गढ़वा के हीरा उरांव, हुसैनाबाद डंडिला के मुकेश पासवान व रेहला निवासी टेंपो चालक संजय गुप्ता शामिल हैं। इनसभी का उपचार स्थानीय विश्रामपुर सीएचसी में किया जा रहा है। टेंपू चालक संजय गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की वह रेहला रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर गुरुवार अपराह्न में जपला जा रहा था।तभी बी मोड़ के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार कमांडर उसके टेंपू में धक्का मार दिया। इससे टेंपू वहीं पलट गया। घटना की जानकारी रेहला थाना पुलिस को दे दी गई है। स्थानीय लोगों ने कमांडर को रेहला थाना के जिम्मे कर दिया है। वही सीएचसी चिकित्सीय टीम में मेडिकल ऑफिसर डॉ॰ एम एम प्रसाद, जीएनएम सतेन्द्र कुमार, ड्रेसर फिरोज अंसारी, अनिल कुमार, अविनाश कुमार, संजय ठाकुर ने घायल यात्री और टेंपो चालक का इलाज किया।
कमांडर जीप ने टेम्पो में मारा धक्का, चार घायल
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते