सर्वविदित है कि जीवन संघर्षों से भरा होता है अलग-अलग व्यक्तियों में समस्याओं के स्वरुप अलग-अलग हो सकते हैं। इसी कड़ी में UPSC सिविल सेवा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी देश के सर्वोच्च पद प्राप्त करने का सपना देख रहे होते हैं। किसी ने सटीक कहा है कि संघर्ष जितना बड़ा होता है, सफलता भी उतनी ही शानदार होती है। यदि तैयारी के दौरान संघर्ष आते हैं तो इनका सामना कैसे करें इस विषय पर चर्चा के लिए आमंत्रित हैं संस्कृति IAS Coaching के प्रबंध निदेशक श्री अखिल मूर्ति सर।

श्री अखिल मूर्ति सर विगत दो दशक से सिविल सेवा के अभ्यर्थियों के बीच इतिहास वैकल्पिक विषय और सामान्य अध्ययन के पाठ्यक्रम में सम्मिलित इतिहास के विभिन्न खंडों के अध्यापन के लिये देश भर में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं भरोसेमंद नाम है। अपनी सहज अध्यापन शैली के माध्यम से इतिहास और कला-संस्कृति जैसे जटिल प्रकृति वाले विषयों को भी विद्यार्थियों के लिये अत्यंत सहज बना देते हैं। सर वर्तमान में संस्कृति IAS में पढ़ा रहे हैं, जिसके प्रबंध निदेशक भी हैं।
संस्कृति IAS कोचिंग UPSC की तैयारी कराने वाली देश की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग है। संस्था का ही प्रयास है जो आज हिन्दी माध्यम के अभ्यर्थी इस परीक्षा में बड़ी संख्या में सफल हो रहे हैं। यह संस्था ग्रामीण पृष्ठभूमि के अभ्यर्थियों के लिए भी सफलता प्राप्ति का मंच बनी हुई है।
सर से प्रश्न था कि UPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आने वाली बाधाओं का सामना कैसे करें?
- बाधाओं का सामना होने पर विचलित न हों, आपको बता दें जो लोग प्रयास करते हैं, उन्हें हीं बाधाओं का सामना करना पड़ता है। केवल इतना याद रखिए कि, बाधाएं आपको तभी तक चिंतित कर सकती हैं, जब तक आप प्रयास नहीं कर रहे हैं।
- ऐसा लगभग हर केस में देखा जाता है कि जब मंजिल नज़दीक हो तो बाधाएं आने की बारंबारता बढ़ जाती है। आपने सफ़र में गौर किया होगा जब मंजिल नजदीक होती है मोड़ ज्यादा आने लगते हैं।
- बाधाएं आएं तो घबराएं नहीं आगे बढ़ने का प्रयास करें, यदि संभव न हो तो थोड़ा ठहर जाएँ। सही समय का इन्तजार करें जब अवसर मिले तो आगे बढ़ें।
- सुकरात कहता है कि व्यक्ति में साहस होना चाहिए यह जीवन से डर को ख़त्म कर देता है। समस्याएँ आने पर अधिकांश तनाव डर का होता है।
- ऐसा कदापि न सोचे कि बाधाएं सिर्फ आपके जीवन में आ रही हैं और सिर्फ आप रेस में पीछे छूटते जा रहे हैं। बाधाएं हर व्यक्ति के जीवन में आती हैं। याद रहे जीत उसी की होती है जो टिका रहता है।
इसलिए अभ्यर्थी जीवन में जब भी बाधाएं आएं तो विचलित न हों स्वयं को लक्ष्य के प्रति साधे रखें। मुसीबत के समय में सर द्वारा बताई गई बातों का स्मरण करें आपको ऊर्जा मिलेगी।
