Home » राज्य » बिहार » एक देवर से शादी के लिए भीड़ गई दो भाभियां, अधिवक्ता संघ कैंपस में खूब चले लात-घूंसे

एक देवर से शादी के लिए भीड़ गई दो भाभियां, अधिवक्ता संघ कैंपस में खूब चले लात-घूंसे

नालंदा डेस्क : बिहार के नालंदा जिले में एक देवर से शादी के लिए दो भाभियां आपस में भिड़ गई। इस हाईवोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गए। ये पूरा हाई वोल्टेज ड्रामा हिलसा अधिवक्ता संघ कैंपस का है। भाभियों के एक देवर के लिए भीड़ जाने के कारण थोड़ी देर के लिए कैंपस में भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया। दोनों भाभियां सैकड़ों लोगों के सामने अपने छोटे देवर से शादी के लिए आपस में उलझ गयी। इस दौरान खूब लात-घूंसे चले। हालांकि लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन फिर भी दोनों औरतें एक-दूसरे से उलझी रही। मामले की सूचना किसी ने हिलसा पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने एक महिला, उसके पति और बच्चों को थाना ले गई।

जानिए क्या है पूरा मामला

ये पूरा मामला नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव का है। मलामा गांव निवासी महेंद्र पासवान के तीन बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम सुबोध कुमार, मंझले का नाम मैनेजर पासवान तथा आखिरी और सबसे छोटे बेटे का नाम हिरेन्द्र पासवान है। बड़े बेटे सुबोध कुमार और मंझले बेटे मैनेजर पासवान की शादी हो चुकी थी। जबकि तीसरा और सबसे छोटा बेटा हिरेन्द्र पासवान अब तक कुंवारा था। तीन माह पहले मैनेजर पासवान की बिमारी के कारण मौत हो गई। बड़े और मंझले बेटे के तीन-तीन बच्चे हैं।

विधवा भाभी देवर से शादी के लिए पहुंची थी अधिवक्ता संघ कैम्पस

महेंद्र पासवान की मंझली बहू यानि कि मैनेजर पासवान की विधवा अपने छोटे देवर से शादी करना चाहती थी। वह अपने मायके वालों से सहयोग से हिरेन्द्र पासवान से शादी के लिए हिलसा के अधिवक्ता संघ कैंपस में पहुंची थीं। उधर बड़े बेटे की पत्नी मालो देवी भी छोटे देवर से शादी करना चाहती थी। छोटे देवर की शादी देवरानी से होने की भनक उसे मिल गई और वह भी अधिवक्ता संघ कैंपस पहुंच गई। उसके कैंपस पहुंचते ही देवर से शादी करने की बात को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए। इसके बाद कैंपस में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया और दोनों के बीच खूब लात-घूंसे चलने लगे। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस बड़े बेटे सुबोध कुमार, उसकी पत्नी और बच्चों को हिलसा थाना पूछ्ताछ के लिए ले गयी।

शिव मंदिर में कराई गई छोटे देवर की विधवा भाभी से शादी

बड़ी भाभी के थाना चले जाने के बाद मामला शांत हुआ। कुछ समाजसेवियों ने मामले में पहल करते हुए हिलसा अधिवक्ता संघ के पास स्थित शिव मंदिर में छोटे देवर हिरेन्द्र पासवान से विधवा भाभी हेमंती देवी की शादी करवा दी। इस संबंध में अधिवक्ता राम उदेश प्रसाद यादव ने बताया कि नोटरी पब्लिक रामसागर प्रसाद द्वारा दोनों की शादी करा दी गई है। 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!