गिरिडीह डेस्क : जिले के देवरी थाना क्षेत्र से एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 16 अक्टूबर की ही है। 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ तीन लोगों ने मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़िता ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम में वह शौच के लिए नदी के किनारे गई थी। वहां से लौटने के दौरान बाजगुंदा निवासी विजय तुरी, नियाज अंसारी एक अज्ञात व्यक्ति उसे पड़कर करीब एक किलोमीटर दूर ले गए। वहां पर तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिय। आरोपियों ने पीड़िता को घटना की जानकारी किसी अन्य को देने पर जान मार देने की धमकी भी दी। जब काफी देर घर से निकली बच्ची वापस नहीं लौटी तो उसके परिजन खोजने हुए घटनास्थल की तरफ पहुंचे। अपनी ओर लोगों को आते और टॉर्च की रोशनी देखकर आरोपी फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि पीड़िता के भाई और पिता कोलकाता में रहकर मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों घर पहुंचे हैं। पीड़िता ने देवरी थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर मामले की छानबीन और आरोपियों के घर पकड़ में जुड़ गई है।
Author: Shahid Alam
Editor