गौरी शंकर सिंह, छतरपुर : प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ के. रवि कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी कामेश्वर बेदिया, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी विश्वजीत महतो व थाना प्रभारी शेखर कुमार ने शुक्रवार की देर शाम शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। साथ ही पूजा समितियों को तय मानकों के अनुसार पूजा संपन्न कराने का दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ ने पूजा आयोजकों से कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने हेतु वे वॉलेंटियर रखें, ताकि भक्तों को कोई परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने आयोजन स्थल पर प्रवेश व निकासी के लिए अलग-अलग लाइन, बिजली, आपातकालीन प्रकाश हेतु जनरेटर की व्यवस्था, निगरानी हेतु पंडाल में सीसीटीवी, अग्निशमन आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पूजा समिति से भी उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
Author: Shahid Alam
Editor