Home » राज्य » मध्यप्रदेश » MP Election : कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का टिकट कटा, BJP ने कांग्रेस प्रत्याशी के चचेरे भाई को बनाया उम्मीदवार

MP Election : कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का टिकट कटा, BJP ने कांग्रेस प्रत्याशी के चचेरे भाई को बनाया उम्मीदवार

आज़ाद दर्पण डेस्क : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 92 उम्मीदवारों की सूची शनिवार को जारी कर दी है. इस सूची में इंदौर-3 सीट पर अपेक्षित फेर-बदल दिखाई दिया. बीजेपी ने इस क्षेत्र के पार्टी विधायक आकाश विजयवर्गीय की जगह इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

दरअसल, आकाश विजयवर्गीय, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं. कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने इंदौर-1 सीट से 25 सितंबर को उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बाद से ही अटकलें थीं कि इंदौर-3 सीट की विधानसभा में नुमाइंदगी करने वाले उनके 39 वर्षीय बेटे का टिकट कट सकता है जो आखिरकार सही साबित हुईं।

कांग्रेस विधायक के भाई हैं गोलू शुक्ला
इंदौर-3 सीट से बीजेपी ने पार्टी के जिन गोलू शुक्ला को मैदान में उतारा है, वह इंदौर-1 के कांग्रेस विधायक और इस सीट के उम्मीदवार संजय शुक्ला के चचेरे भाई हैं. गोलू शुक्ला ने टिकट मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मुझ जैसे छोटे-से कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने के लिए मैं बीजेपी संगठन का आभार व्यक्त करता हूं. मैं वर्तमान विधायक आकाश विजयवर्गीय की ओर से किए गए कामों और विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाऊंगा.”

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 16 अक्टूबर को कहा था कि उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को ‘स्वविवेक से’ पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस बार उन्हें (आकाश को) टिकट दिए जाने पर विचार नहीं किया जाए।

आकाश विजयवर्गीय ने लिखा था पत्र
इंदौर-3 से बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा के महज पांच दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय ने स्थानीय बीजेपी कार्यालय में कहा था, “हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद के खिलाफ हैं. जैसे ही मुझे बीजेपी ने चुनावी टिकट दिया, तो आकाश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष (जेपी नड्डा) को पत्र लिख दिया कि चूंकि मुझे टिकट दिया गया है, तो उनके (आकाश के) टिकट पर विचार नहीं किया जाए.”।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!