Home » झारखंड » पलामू » महासप्तमी के मौके पर सिगसिगी में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

महासप्तमी के मौके पर सिगसिगी में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : जिले के विश्रामपुर प्रखंड के सिगसिगी गढ़ टोला से महासप्तमी के अवसर पर गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। सिगसिगी के गढ़टोला गांव में पूजा स्थल से प्रारंभ हुई कलश यात्रा में सैकड़ों महिला पुरुष जय माता दी के नारों के जयघोष लगाते हुए स्थानीय कोयल नदी तट पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जलभराई के बाद विधिवत कलश को पूजा पंडाल में स्थापित किया गया। इसके बाद पूजा पंडाल में मूर्ति स्थापित कर माता कालरात्रि की विधिवत पूजा अर्चना की गई। जहां भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, जिला पार्षद विजय रविदास, भाजयुमो अध्यक्ष अनुज कुमार चौधरी, मुखिया किरण देवी, उपमुखिया उमेश विश्वकर्मा सहित कई इलाकाई लोग कलश यात्रा व पूजा अर्चना में शामिल हुए। अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि अष्टमी से लेकर दशमी तक रात्रि में नाटक के साथ यूपी के कलाकारों के द्वारा झांकी का आयोजन किया जायेगा। कलश शोभा यात्रा में रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा, समाजसेवी उमेश सोनी, अध्यक्ष अरविंद कुमार, संजय चौधरी उर्फ दारा, नरेश चंद्रवंशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!