बोकारो डेस्क : जिले में एक युवक द्वारा अपनी ही नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। 28 वर्षीय आरोपी ने 16 वर्षीय साली के साथ दुष्कर्म करने के साथ-साथ उसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना बोकारो जिले की गोमिया थाना क्षेत्र की है। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी की शिकायत स्थानीय थाना में की है।
शौच के लिए घर से बाहर गई साली को बनाया अपनी हवस का शिकार
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता 16 अक्टूबर के दोपहर में शौच के लिए घर से बाहर गई थी। उसी वक़्त आरोपी जीजा ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और वह चीख-चिल्ला नहीं पाए इसलिए उसके मुंह को बंद कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। साथ ही साथ आरोपी जीजा ने उसका वीडियो भी बना लिया। आरोपी ने मौके पर पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर उसने इस बारे में किसी बताया कि उसका अंजाम उसे भुगतना होगा। दुष्कर्म के कुछ ही दिन बाद आरोपी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
क्या कहना है एसडीपीओ का
घटना के संबंध में एसडीपीओ बीएन सिंह ने कहा कि चुंकि पीड़िता नाबालिग है। ऐसे में आरोपी विरुद्ध सुसंगत धाराओं साथ-साथ पोस्को को एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
Author: Shahid Alam
Editor