राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : मां शक्ति की आराधना कर अपने अंदर की आसुरी शक्तियों का नाश करना ही दशहरा त्योहार का उद्देश्य है। उक्त बातें शनिवार की रात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने कही। वे मेन बाजार में नवयुवक सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित रासलीला मंच का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद लोगो को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि हिन्दू धर्म विश्व में शांति का प्रतिक है। इससे पहले आयोजक समिति ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी आगंतुको का स्वागत किया। बाद में वृंदावन से आए कलाकारों ने कृष्ण लीला तथा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम, रामराज मेहता, रणविजय सिंह, विजय यादव, दिलीप सिंह, रविन्द्र सिंह, सतेन्द्र पासवान, समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश अकेला, व्यवस्थापक राबर्ट गुप्ता, सचिव संजय कुमार, बीनू जायसवाल, अरुण स्वर्णकार, पवन कुमार, रामजी सिंह, रिंकू शौंडिक, तुषार कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे ।
Author: Shahid Alam
Editor