Home » झारखंड » पलामू » आपसी एकता के साथ दुर्गापूजा मनाकर भारत की साझी विरासत को मजबूत करें : खुशबू

आपसी एकता के साथ दुर्गापूजा मनाकर भारत की साझी विरासत को मजबूत करें : खुशबू

 

पलामू डेस्क : जिले के पांकी मध्य क्षेत्र से जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी ने पांकीवासियों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दी है। मौके पर उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि सभी धर्म और जाति के लोगों ने पूरी एकता के साथ आंदोलन किया, लड़ाई लड़ी, तब जाकर देश को आजादी मिली थी। 

हमारे देश की साझी विरासत रही है। हिंदुओ के धार्मिक त्योहार में मुसलमानों की भागीदारी और मुस्लिम के धार्मिक त्योहार में हिंदुओ की भागीदारी ही खुशियां लाती है।

जिला परिषद् सदस्या ने पांकी विधयाक पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि दुर्भागपूर्ण है कि पांकी के विधायक द्वारा नवरात्र के अवसर पर विशेष समुदाय के प्रति नफरत एवं घृणा, सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है, जो भारत के साझी विरासत पर हमला है। वर्तमान दौर में जनता रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ एवं महंगाई जैसे मुद्दों से परेशान हैं। उन्हें चाहिए कि विधानसभा में जनता के सवालों पर मुखर होकर आवाज उठायें। वे जनता के ज्वलंत मुद्दों को भटकाने के लिए लागतार भड़काऊ भाषण दे रहे हैं।

जिला परिषद सदस्या ने पांकी के तमाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि भड़काऊ भाषण और अफवाहों पर ध्यान न दें। हिंदू-मुस्लिम की एकता के साथ भारत की साझी विरासत को मजबूत करते हुए नवरात्र को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और खुशियां बांटे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!