Home » झारखंड » पूर्वी सिंहभूम » बर्थडे पार्टी करने डैम गए दो छात्रों की डूबने ही हुई मौत, एक छात्र बाल-बाल बचा

बर्थडे पार्टी करने डैम गए दो छात्रों की डूबने ही हुई मौत, एक छात्र बाल-बाल बचा

जमशेदपुर डेस्क : पूर्वी सिंहभूम जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र में स्थित बाड़ाबांकी डैम में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई है, जबकि तीसरा छात्र बाल-बाल बच गया है। घटना रविवार देर शाम की है। मृतकों की पहचान बिरसा नगर निवासी राइन क्रूज टोप्पो (14 वर्ष) तथा रोबिन साइमन जॉन (16 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि हादसे में बाल-बाल बचे छात्र का नाम निशांत है।

कैसे घटी घटना

हादसे के संबंध में रोबिन के पिता रतन जॉन ने बताया कि उनका बेटा रोबिन, राइनऔर निशांत घर से फुटबॉल खेलने की बात कर कर निकले थे। उसके बाद तीनों बिना किसी को बताए स्कूटी से बाड़ाबांकी डैम घूमने चले गए और वहां नहाने लगे। नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। घटना में निशांत की जान बच गई है। निशांत ने ही फोन कर हादसे की सारी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिवार और एमजीएम थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात में ही बच्चों के ढूंढने की कोशिश की। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। सोमवार की सुबह डैम का गेट बंद कर पानी को कम किया गया, जिसके बाद दोनों छात्रों के शव को पानी से बाहर निकाल गया। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

रविवार को राइन का था जन्मदिन

उल्लेखनीय है कि रविवार को छात्र राइन क्रूज टोप्पो का जन्मदिन था। तीनों दोस्त राइन के स्कूटी से ही जन्मदिन मनाने और पार्टी करने की सोच कर डैम गए थे। लेकिन डैम में नहाने के दौरान हादसा हो गया। बताते चलें कि राइन के पिता की मौत कुछ महीने पहले हो गई थी, जबकि उसकी मां किरण टाटा मेन हॉस्पिटल में नर्स है। वहीं रोबिन के पिता का अपना कारोबार है। मृतक छात्र राइन क्रूज टोप्पो एलएफएस टेल्को स्कूल में नवी कक्षा का छात्र था जबकि रोबिन लोयोला बिस्टुपुर में दसवीं कक्षा का छात्र था।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!