पलामू डेस्क : जिले के पांकी बाजार में केजीएन हार्डवेयर से एशियन पेंट्स के शोरूम का का शुभारंभ हुआ। मौके पर दुकान के प्रोपराइटर पूर्व मुखिया अब्दुल हसन ने बताया कि मुख्य रूप से यह एशियन पेंट्स की अधिकृत दुकान है। यहां एशियन पेंट्स कंपनी के सभी प्रोडक्ट क्षेत्र के ग्राहकों को उचित कीमत पर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि यहां सभी प्रकार के पेंट्स, एशमॉसम, वालपूट्टी, टेप सहित रंग-रोगण करने के सभी चीजें उपलब्ध हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि दुकान में एशियन पेंट्स का ग्राहक के इच्छा के अनुरूप मशीन से कलर क्रीएट करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
पांकी में खुला एशियन पेंट्स का अधिकृत शोरूम, ब्रांड के सभी प्रोडक्ट हैं उपलब्ध
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते