Home » झारखंड » पलामू » पलामू : रामलीला के मंचन में उमड़ रही है भक्तों की भारी भीड़

पलामू : रामलीला के मंचन में उमड़ रही है भक्तों की भारी भीड़

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत आदर्श पंचायत गुरहाकला में नवयुवक संघ पूजा समिति के युवा उत्साही टीम द्वारा कोयल नदी तट पर अवस्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में मिर्जापुर से आई रामलीला मंडली द्वारा पूरे नवरात्र की रात्रि में रामलीला के मंचन से पूरा वातावरण निर्मल व भक्तिमय हो गया है। इसे देखने सुनने के लिए श्रद्धालु नर-नारी की अपार भीड़ लग रही है। खासकर श्रद्धालु महिलाओं की भारी भीड़ रामलीला के मंचन के शुरू से आखिर तक आयोजन स्थल पर जमी रहती है।

इस अवसर पर जिला भाजपा नेता डॉ बी पी शुक्ल ने अपने संदेश में उपस्थित श्रद्धालु जनसमूह को भगवान राम के आदर्शो को जीवन में उतारने के संदेश दिए। वहीं पूजा समिति के अध्यक्ष सुधीर सिंह पूरे मनयोग सेदर्जनों उत्साही युवाओं की टीम के साथ इस दुर्गापूजा को शांति और सौहार्द से सफल आयोजन के लिए कटिबद्ध हैं। गांव के लगभग सभी मांनिंद को संरक्षक मंडल के सदस्य बनाकर पूजा कमिटी के मानद सदस्य का सम्मान दिया गया है।

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!