राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : दशहरा पूजा को लेकर हरिहरगंज मेन बाजार आर सी लाल चौक के समीप आयोजित रासलीला मंच का सोमवार की रात सहायक समाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ प्रशिक्षु आइएएस रवि कुमार, सीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया तथा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सहायक समाहर्ता ने कहा कि पदाधिकारी जनता के सेवक हैं। उनकी सेवा करना कर्तव्य है। लोग निःसंकोच अपनी समस्या को कार्यालय अवधि में उनसे मिल सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां आकर अपनापन की अनुभूति होती है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने भव्य आयोजन के लिए जनता को बधाई दी। जबकि थाना प्रभारी ने शांतिपूर्ण तरीके से समारोह संचालन के लिए समिति की प्रशंसा किया। इससे पहले सभी अतिथियों को नवयुवक सांस्कृतिक समिति द्वारा स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थापक राबर्ट गुप्ता ने किया। बाद में कलाकारों ने महारास तथा कंसवध लीला का मंचन किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश अकेला, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष भोला गुप्ता, संजय गुप्ता, बीनू जायसवाल, अरुण स्वर्णकार, पवन कुमार, रामजी सिंह, रिंकू शौंडिक, तुषार कुमार सहित कई सदस्य तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे ।
जनता की सेवा करना ही अधिकारियों का कर्तव्य : सहायक समाहर्ता
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते