आज़ाद दर्पण डेस्क : बिहार में शिक्षक बनने के लिए मेहनत कर रहे रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से अभी 1.70 लाख पदों पर भर्ती निकाली गयी थी जो अब तक की सबसे बड़ी टीचर भर्ती थी। बीपीएससी की ओर इस इस भर्ती के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है और बाकी पोस्ट का रिजल्ट इसी माह में घोषित कर दिया जायेगा।
जो अभ्यर्थी इस भर्ती में चयनित नहीं हो पाएंगे उनके लिए एक और बड़ी भर्ती में शामिल होने का मौका रहेगा। बीपीएससी की ओर से जल्द ही फिर से 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती निकाली जाएगी।
जल्द आ सकता है नोटिफिकेशन
बीपीएससी की ओर से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पहले अक्टूबर 2023 माह में जारी किया जाना था लेकिन अभी तक पिछली भर्ती का रिजल्ट पूर्ण रूप से जारी न होने चलते अभी तक भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किया जा सका है। ऐसा अनुमान है कि अब नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन नवंबर माह में जारी किया जा सकता है। विज्ञापन जारी होने के साथ ही भर्ती के लिए आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया जायेगा, जिसके बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में आवेदन करके इस भर्ती में भाग ले सकेंगे।