आज़ाद दर्पण डेस्क : तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के चेंगम के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कार और लॉरी की आमने-सामने टक्कर से हुई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान खबर लिखने तक पुष्टि नहीं हो पाई थी। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे।
हिरासत में लिया गया लॉरी ड्राइवर
चेंगम पुलिस (Chengam Police) इस सड़क दुर्घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने जानकारी दी कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे में लॉरी चालक की जान बच गई है, उसे मामूली चोट आई है। फिलहाल पुलिस ने लॉरी चालक को हिरासत में लिया है।
ओवर स्पीड में थी कार
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से इस बात के संकेत मिले हैं कि तेज रफ्तार से आ रही कार ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। हालांकि, इस दुर्घटना के सही कारण का अभी तक पता नहीं चला है।