अरवल डेस्क : जिले के करपी इमामगंज रोड पर मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में दशहरा मेले से लौट रहे बाइक सवार की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी। दुर्घटना जिले के रामनगर मुसहरी के पास घटित हुई। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
कैसे हुई दुर्घटना
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दशहरा मेले देखने के लिए अरवल शहर गए लाल बहादुर वहां से अपने भतीजा उदय कुमार के साथ बाइक पर वापस घर लौट रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से एक और बाइक तेज रफ्तार में आ रही थी। इसी दौरान रामनगर मुसहरी के पास दोनों बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। दूसरी बाइक पर तीन युवक विकास, गोल्डन और नीरज सवार थे। हादसे में लाल बहादुर शास्त्री, उसके भतीजे उदय कुमार और दूसरी बाइक पर सवार भुआपूर निवासी नीरज बिंद की मौत हो गई। वहीं विकास और गोल्डन का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor