Home » झारखंड » पलामू » छत्तरपुर : नए एसडीओ ने किया योगदान, निवर्तमान एसडीओ को दी गई विदाई

छत्तरपुर : नए एसडीओ ने किया योगदान, निवर्तमान एसडीओ को दी गई विदाई

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : अनुमंडल कार्यालय में नवपदस्थापित एसडीओ हीरा कुमार ने योगदान किया। वहीं निवर्तमान एसडीओ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता को विदाई दी गई। उन्होंने पूर्व एसडीओ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता से प्रभार लिया। निवर्तमान एसडीओ का स्थानांतरण रांची संयुक्त सचिव पद पर हो गया है। इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय में निवर्तमान एसडीओ ने नवपदस्थापित एसडीओ का स्वागत बुके देकर किया। मौके पर निवर्तमान एसडीओ ने नवपदस्थापित एसडीओ हीरा कुमार की उत्कृष्ट सेवा की प्रशंसा करते हुए उनकी प्रशासनिक सूझ बूझ की चर्चा की। उन्होंने कहा कि पूर्व में हीरा कुमार नौडीहा बाजार में सीओ के पद पर कार्यरत थे। तब अपने कार्यकाल में वे अपनी कार्य कुशलता से आम लोगों में काफी लोकप्रिय रहे। ये सभी लोगों की समस्या ध्यान से सुनते थे और इसके निदान के लिए यथासंभव प्रयासरत रहते थे। निवृतमान एसडीओ ने कहा कि छत्तरपुर के लोग बहुत अच्छे हैं। उन्हें सभी वर्ग के लोगों का भरपूर प्यार व सहयोग मिला है। वे चाहे जहां रहें इसे भुला नहीं पाएंगे। नवपदस्थापित एसडीओ हीरा कुमार ने कहा कि जनता के सहयोग से अनुमंडल क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा। ग्रामीण अपनी समस्याएं बेझिझक रखें। विदाई मौके पर डीसीएलआर विजय कुमार केरकेट्टा, कार्यपालक दंडाधिकारी कामेश्वर बेदिया, एसडीपीओ अजय कुमार, प्रधान सहायक अखिलेश कुमार, रहमान साहब, नाजिर आनंद कुमार, जय कुमार, गणेश राम, अमरेश कुमार, शानू सहित सभी कार्यालय कर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!