Home » झारखंड » पलामू » धुमधाम से निकली मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा, सैकड़ो श्रद्धालुओ ने नम आंखो से दी मातारानी को विदाई

धुमधाम से निकली मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा, सैकड़ो श्रद्धालुओ ने नम आंखो से दी मातारानी को विदाई

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : शहर में गत दस दिनों से चल रहे दशहरा समारोह समापन के अवसर पर स्थानीय दुर्गा मंदिर से बुधवार को धुमधाम से मां दुर्गा की विसर्जन यात्रा निकाली गई। नवयुवक सांस्कृतिक समिति के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में बाजा-गाजा, ढोल-ताशा के साथ देवी दुर्गा, काली, लक्ष्मी, सरस्वती तथा भगवान गणेश, कार्तिकेय की प्रतीमा तथा जय माता दी के जयकारा लगाते हजारो लोग शामिल हुए। इस दौरान जगह-जगह गोल लगाकर युवकों ने पारम्परिक शस्त्रचालन कला का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं भक्तिगीतों की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे।

शोभायात्रा मेन बाजार, एनएच-98 से अररूआ खूर्द, बेलोदर मोड़, झंडा चौक, महाराजगंज, सतगांवा सहित कई स्थानो का भ्रमण किया। जुलूस मार्ग पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया। सहायक समाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, सीओ कामेश्वर बेदिया, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, एसआई निर्भय कुमार, नितिश कुमार, एएसआई संजय कुमार सिंह सहित कई अधिकारी पुलिस बल के साथ जुलूस की निगरानी में मुस्तैद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ओमप्रकाश अकेला, सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष भोला गुप्ता, व्यवस्थापक राबर्ट गुप्ता, रामाशंकर जायसवाल, रिंकू शौंडिक, अविनाश शौंडिक, बीनू जायसवाल, बब्लू कुमार, पवन कुमार, रामजी प्रसाद, संजीव कुमार, अमित कुमार, प्रिंस कुमार, अरविद कुमार, शशी गुप्ता सहित दर्जनो सदस्यों की भागीदारी देखी गई ।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!