नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय सहित कस्बा रेहला के कई दुर्गापूजा पंडालों में दशहरा मिलन सह सम्मान समारोह का विजयादशमी की संध्या में आयोजन किया गया। स्थानीय गढ़ टोला पर सार्वजनिक दुर्गा मंडप पूजा कमिटी द्वारा आयोजित मिलन सह सम्मान समारोह में दोनों समुदाय के 100 विशिष्टजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश केशरी व संचालन समाजसेवी विजय कुमार रवि ने किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी शामिल हुए।
वहीं सम्मान समारोह में सीओ सह बीडीओ विक्रम आनंद, थाना प्रभारी शशि रंजन, विधायक के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल, नगर प्रतिनिधि राजन पांडेय, इदरीश हवारी, मनीष कुमार गुप्ता, रजनीश कुमार, बृजनंदन राम, हरिशंकर सिंह, कन्हाई चंद्रवंशी, हरे कृष्णा सिंह, श्रवण चंद्रवंशी, दुख नंदन चंद्रवंशी, यदुनि राम, सत्येंद्र यादव, उखमजी यादव के अलावा पूरी पूजा समिति के पदाधिकारी और सदस्यों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया।
इधर सोरडीहा आर्दश कला केंद्र पूजा कमेटी व बरसईता के न्यू बजरंग युवा क्लब पूजा समिति द्वारा भी दोनों समुदाय के वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं रेहला कस्बा के सबसे बड़े दुर्गापूजा आयोजनकर्ता व्यापार संघ ने भी चुनरी देकर सभी मानिंद और पूजा कमिटी के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया। तोलरा में मिष्ठा भोजन का वृहत भंडारा समाजसेवी ज्योतिषाचार्य रामनिवास तिवारी के देखरेख में देर रात तक चलता रहा।
Author: Shahid Alam
Editor