रांची डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 31 अक्टूबर को उड़ीसा के 26वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे। भुनेश्वर स्थित राज भवन में उड़ीसा के मुख्य न्यायाधीश उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार वे 30 अक्टूबर को वे सोनारी एयरपोर्ट से उड़ीसा सरकार द्वारा भेजे गए चार्टर्ड प्लेन से उड़ीसा के लिए उड़ान भरेंगे। उड़ीसा में सबसे पहले वे जगन्नाथ मंदिर व लिंगराज मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए जाएंगे।
गुरुवार को दिल्ली में जेपी नड्डा को सौंपेंगे अपना इस्तीफा
वर्तमान में रघुवर दास भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से हैं। वे गुरुवार को दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में सबसे पहले वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद में वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Author: Shahid Alam
Editor