नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : रेहला थाना क्षेत्र के गुरहाकला गांव के रेल लाइन वाले रास्ते में पाठे टिकर के समीप एक युवककी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसका शव गुरुवार की सुबह में कच्चे रास्ते से कुछ हटकर बिजली टावर के समीप औंधे मुंह पड़ा हुआ मिला। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है। उसकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई है। युवक की कनपटी में गोली मारने से उसका सिर की उड़ गया है। इसके अलावा पेट में भी एक गोली मारी गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देख कर रेहला थाना को सूचना दी। सूचना मिलने पर रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मृतक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। उसके जेब से महज 20 रुपए के अलावा पहचान के कोई भी चीज नहीं मिली। हालांकि पैर में चप्पल और कंधे में केसरिया गमछी होने से मृतक के आसपास के किसी गांव का निवासी होने का अंदेशा जताया जा रहा है। आपसी रंजिश में युवक की हत्या किए जाने की पुलिस अनुमान लगा रही है। वहीं मृतक के शव के पास बहे ताजा खून से देर रात से भोर के बीच हत्या किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एमएमसीएच, मेदिनीनगर जा रहा है।
Author: Shahid Alam
Editor