पश्चिमी चम्पारण डेस्क : अना की जिद में पूरा परिवार ही लूट गया। पति-पत्नी का विवाद इस कदर बढ़ गया कि पति ने पहले बेटे की हत्या कर दी, फिर उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। मासूम बेटे की हत्या व आत्महत्या की घटना को अंजाम देते वक्त उसने अपनी पत्नी को लाइव वीडियो कॉल कर पूरा घटनाक्रम दिखाया। घटना जिले के लौरिया थाना क्षेत्र कंधवलिया गांव की है। पारिवारिक विवाद विवाद का मामला तलाक तक जाने से युवक काफी परेशान था। मृतक की पहचान अजीमुल्लाह (33 वर्ष) तथा उसके बेटे आयान (05 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया है।
पारिवारिक कलह से काफी परेशान था युवक
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कंधवलिया गांव निवासी अजीमुल्लाह गांव के चौक पर किराना की दुकान चलाता है। उसके दो बेटी व एक बेटा है। बीते कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। विवाद के कारण पत्नी पिछले डेढ़ महीने से मायके में रह रही थी। जबकि बच्चे पति के पास ही रह रहे थे। मामला तलाक तक पहुंच चुका था। बच्चों को पालने और दुकान चलाने में अजीमुल्लाह काफी परेशान हो रहा था। ऐसे में गुस्से में आकर उसने बुधवार की शाम में अपने घर की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में अपने मासूम बेटे को फांसी पर लटका कर मार दिया और फिर खुद भी फंदे पर लटक कर जान दे दी।
पत्नी को लाइव वीडियो कॉल पर दिखाया पूरा घटनाक्रम
घटना अंजाम देने से पहले अजीमुल्लाह ने अपनी पत्नी हरीरा को वीडियो कॉल किया और कहा कि मैं बेटे को मारने जा रहा हूं और खुद भी जान दे दूंगा। पत्नी कुछ समझ पाती से पहले ही उसने लाइव वीडियो कॉल पर ही बेटे को फांसी पर लटका दिया। उसके बाद खुद भी फंदे पर लटक कर जान दे दी। घटना की सूचना पत्नी ने अपने भाई तौशिफ को दी और अपने भाई के साथ दौड़ते हुए ससुराल पहुंची। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उतार कर कब्जे में ले लिया। थाना अध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि घटना काफी दुखद है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Author: Shahid Alam
Editor