Home » झारखंड » पलामू » पलामू : पारिवारिक विवाद में नाबालिग बेटे ने चाकू मारकर की पिता की हत्या

पलामू : पारिवारिक विवाद में नाबालिग बेटे ने चाकू मारकर की पिता की हत्या

पलामू डेस्क : पारिवारिक विवाद के बाद नाबालिग बेटे ने अपने पिता के चाकू मारकर हत्या कर दी। पिता अपने नाबालिग बेटे को घर से बाहर निकाल रहा था, जिससे आक्रोशित बेटे ने घटना का अंजाम दिया है। घटना के बाद नाबालिग पुत्र फरार है। पूरी घटना पलामू जिले के नावा जयपुर थाना क्षेत्र के पकरियाा गांव की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की है।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जब 24 अक्टूबर को पकरिया निवासी छोटू कुमार शर्मा और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान छोटू शर्मा ने अपनी पत्नी और बेटी की पिटाई कर दी थी। इसके अगले दिन यानी की 25 अक्टूबर को छोटू शर्मा की पत्नी अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई थी। जबकि घर में सिर्फ छोटू शर्मा और उसका छोटा बेटा रह गया था। छोटू शर्मा पत्नी के मायके जाने के बाद अपने छोटे नाबालिग बेटे को भी घर से बाहर निकाल रहा था। इससे आक्रोशित छोटे बेटे ने घर में रखे चाकू से छोटू शर्मा पर हमला कर दिया और उसे चाकू से गोद दिया। घटना के समय छोटू शर्मा का भतीजा भी मौके पर मौजूद था। उसने घटना को देखकर शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे। लेकिन तब तक छोटू शर्मा की मौत हो चुकी थी। घटना को अंजाम देकर नाबालिग बेटा फरार हो गया है।

क्या कहना है थाना प्रभारी का 

घटना के संबंध में नवा जयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार रजक ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला नाबालिग बेटा फरार है। पारिवारिक विवाद के कारण नाबालिग ने अपने पिता की हत्या की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेजा गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!