गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की देर शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही दुर्गा पूजा समारोह संपन्न हो गया। देर शाम छत्तरपुर बाजार प्रांगण के मां शक्ति संघ, श्री राम जानकी मंदिर के युवा जनजागृति मंडल, मसिहानी के युवा विकास मंडल व बिरसा मुंडा समिति, रामगढ़ के नवयुवक संघ, बारा के ओम शक्ति संघ, खाटीन के शिव शक्ति संघ व नवयुवक संघ, कउअल के युवा जनजागृति संघ, मदनपुर के जयहिंद बालकिशोर संघ पूजा कमिटियों के पंडालों से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से वातावरण भक्तिमय हो गया था। जुलूस में शामिल युवक भक्ति गीतों पर थिरकते देखे गए। जुलूस नगर परिभ्रमण के बाद आस पास के जलाशयों के पास पहुंचा। जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। जुलूस के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे ।
