नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक कार्यालय से बरवाडीह सोननगर रेलखंड अंतर्गत कोशियारा, हैदरनगर, जपला स्टेशन पर पैनल इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर बरकाकाना से डेहरी ऑन सोन होकर प्रतिदिन अप डाउन में चलनेवाली दो पैसेंजर ट्रेन का अगले 10 नवंबर तक सिर्फ गढ़वा रोड तक ही आना-जाना होगा। इसके आगे बरवाडीह डेहरी जीडीआर पैसेंजर व बरकाकाना डेहरी बीडी पैसेंजर का परिचालन निरस्त रहेगा। वहीं बरकाकाना मुगलसराय बीडीएम पैसेंजर का परिचालन यथावत रहेगा। त्योहारों के इस माह में रेल यात्रा करनेवाले मुसाफिरों की परेशानी के आलोक में इस रेलखंड पर चलनेवाली लाइफ लाइन कहे जानेवाली बरवाडीह डेहरी शटल पैसेंजर को डेहरी तक परिचालन जारी रखा गया है। वहीं इस अवधि में इस मार्ग पर चलनेवाली नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन भाया डेहरी के जगह पर भाया गढ़वा रोड, चोपन मार्ग से मुगलसराय होकर होगा। रेल यातायात निरीक्षक डाल्टनगंज अनिल कुमार तिवारी ने इस मार्ग परिवर्तन और सीमित कोचिंग ट्रेन परिचालन की पुष्टि की है।
दो पैसेंज
Author: Shahid Alam
Editor