नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : नप अंतर्गत प्रमुख कस्बा रेहला स्थित ग्रासिम औद्योगिक संस्थान द्वारा लगभग दो दशक पूर्व से संचालित खातिप्राप्त शिक्षण संस्थान आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह का शुक्रवार संध्या में भव्य आयोजन हुआ।बतौर मुख्य अतिथि व रेहला ग्रासिम संस्थान के नए संस्थान प्रमुख हितेंद्र अवस्थी के साथ सम्मानित अतिथि पावर प्लांट हेड दीपक शर्मा, हरदीप कोहली, दिनेश पांडे, महिला मंडल अध्यक्ष, यामिनी शर्मा, मोनिका खन्ना, वंदना कोहली, एबीपीएस प्राचार्य संजय खन्ना, उपप्राचार्य आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव समारोह का औपचारिक उदघाटन किया।
बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
इसके बाद कक्षा छह से आठ की छात्राओं ने भावपूर्ण और मनमोहक गणेश वंदना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभावी शुरुआत की। इसके बाद तीन घंटे की स्कूली छात्र छात्राओं के विविध-रंगी आकर्षक गीत-संगीत, नृत्य, नाटक, हास्य-प्रसंग, स्पीच आदि के एकल और सामूहिक दमदार प्रस्तुति से बड़े पंडाल में बैठे मुख्य अतिथि सहित सम्मानित अतिथि और अभिभावकों और आमंत्रित सदस्य को मंत्रमुग्ध कर बांधे रखा।
नन्हे बाल कलाकारों ने बांधा शमा
नन्हे बाल कलाकार की प्रभावपूर्ण प्रस्तुति ने सबको चकित कर दिया। लगभग एक दशक के अंतराल बाद आयोजित इस विशेष आयोजन में स्कूली छात्र छात्राओं और विशेषकर नन्हे मुन्ने बच्चों ने सयानों जैसे सामूहिक नृत्य गीत और स्पीच से विशेष छाप छोड़ी। नर्सरी से हायर सेकेंडरी तक अध्यापन और बोर्ड रिजल्ट में प्रमंडल में लगातार अव्वल रहने के साथ शिक्षण संस्थान के बहुआयामी उपलब्धि का सिलसिलेवार बखान किए।
Author: Shahid Alam
Editor