बोकारो डेस्क : जिले की पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के बोकारो थर्मल थाना पुलिस ने पेटरवार थाना पुलिस के सहयोग से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइक को भी बरामद किया है। बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको के बकरी टोला में छापेमारी कर बाइक चोरी कर बेरमो में खपाने वाले गिरोह के सरगना रवि यादव उर्फ रवि कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय की पुलिस ने गत् 12 अक्टूबर को भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदही पर चोरी के तीन बाइक को बरामद किया था। पुलिस के हत्थे चढ़े सरगना रवि यादव बोकारो थर्मल कांड संख्या 85/23 में फरार प्राथमिकी अभियुक्त है। पुलिस की छापेमारी टीम में बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर आरके राणा, पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक विक्रांत मुंडा, अमित कुमार सिंह, मुस्ताक अहमद, गुलशन कुमार सहित कई जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor