राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज प्रभाग की ओर से हरिहरगंज प्रखंड सभागार में वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। प्रशिक्षण में सेमरवार, कटैया, खड़गपुर, कूलहिया, ढकचा, सलैया तूरी, सरसोत पंचायत के महिला पुरूष वार्ड सदस्य शामिल हुए। इस दौरान प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर आशुतोष कुमार व पूनम कुमारी ने वार्ड सदस्यों को ग्राम पंचायत के वार्ड के विकास योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने, विकास योजना का चयन ग्राम सभा के माध्यम से करने आदि की बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। मौके पर प्रखंड नाजिर ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे।

Author: Shahid Alam
Editor