Home » झारखंड » गिरीडीह » बाइक चोरों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी के 10 बाइक के साथ आठ चोर गिरफ्तार

बाइक चोरों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी के 10 बाइक के साथ आठ चोर गिरफ्तार

गिरिडीह डेस्क : जिले की पुलिस को बाइक चोरों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोरों के गिरोह के आठ लोगों को 10 चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पूरी जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। ऐसे में सभी थानों को छापामारी अभियान चलाकर घटनाओं को रोकने और अपराधियों गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था। इस दौरान पुलिस ने बगोदर-सरिया एवं गावां-तीसरी इलाके में छापामारी अभियान के दौरान 10 बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

कौन-कौन हुए गिरफ्तार 

गिरीडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी के दौरान सरिया के केसरवारी निवासी कमर राजा, पावापुरी निवासी सुरेश यादव, मेघानिया निवासी राजेश रविदास, ठाकुरबाड़ी निवासी भूषण कुमार मंडल तथा सरिया के चंद्रमारनी निवासी विशाल कुमार पांडे गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पांच चोरी के बाइक बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गावां पुलिस ने गावां और तीसरी व आसपास की इलाकों में छापामारी कर चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गावां थाना क्षेत्र के ककमारी निवासी कमलेश कुमार यादव, महुवरी निवासी राजा उर्फ़ राजकुमार यादव और धनवार के बल्हारा निवासी सिकंदर प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के छ: बाइक, एक बाइक का खुला हुआ पार्ट्स और बाइक खोलने में इस्तेमाल किया जाने वाला एक बोराऔजार बरामद किया है।

गिरफ़्तारी में किनका रहा योगदान 

बगोदर-सरिया क्षेत्र में छापामारी के बाद बाइक चोरों के गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी और बाइक को बरामद करने के मामले में बगोदर-सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस निरीक्षक रमाकांत तिवारी, बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, सरिया थाना प्रभारी अनीश पांडे, बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह, पुअनि संगम पाठक सअनि जितेंद्र राम सहित कई जवानों ने अपनी भूमिका निभाई। जबकि गावां थाना क्षेत्र में बाइक चोरों की गिरफ्तारी में गावां थाना प्रभारी सनी सुप्रभात, पुअनि राहुल कुमार चौबे, चालक झरी महतो, हवलदार मो. नियाजउद्दीन, प्रवीण कुमार मेहता, रामेश्वर साहू सहित अन्य जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!