नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पांडू प्रखंड अंतर्गत कजरूकला ग्राम निवासी और श्रीरामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष रहे रविंद्र राम (45 वर्ष) का डेंगू बीमारी से असामायिक निधन हो गया। उनका गढ़वा स्थित परमेश्वरी अस्पताल में डॉक्टर ज्वाला प्रसाद के यहां इलाज चल रहा था। परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका। इनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वे बहुत ही व्यवहार कुशल एवं सामाजिक व्यक्ति थे। शनिवार को बांकी नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इधर श्रीरामनवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष सह भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने श्रीराम नाम का चादर चढ़ाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। साथ ही परिजन से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। मौके पर जाकर शोक व्यक्त करनेवाले में सतीश कुमार, मंदिश प्रसाद गुप्ता, अजय राम, रंजीत ठाकुर, अखिलेश पासवान, सत्यनारायण शर्मा, रामदुलारे शर्मा, शिवनाथ गुप्ता, भोला प्रसाद, अनिल कुमार आदि थे। इधर बसपा प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने कार्यकर्त्ताओं के साथ जाकर मृतक के परिजन से मिलकर गहरी संवेदना जताए।
Author: Shahid Alam
Editor