Home » झारखंड » पलामू » भड़काऊ भाषण के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने पांकी विधायक का किया पुतला दहन, प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया आवेदन

भड़काऊ भाषण के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने पांकी विधायक का किया पुतला दहन, प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया आवेदन

पलामू डेस्क : पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता द्वारा दिए गए विवादित ब्यान के विरोध में भाकपा माले के नेतृत्व में कई सामाजिक संगठन के लोगों ने संयुक्त रूप से पांकी विधायक का नीलांबर पीताम्बरपुर के गांधी चौक पर नुक्कड़ सभा कर पुतला दहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन नीलांबर पीताम्बरपुर व सतबरवा भाकपा माले के प्रखंड सचिव कमेश सिंह चेरो ने किया। नुक्कड़ सभा के उपरांत सभी संगठनों ने नीलांबर पीताम्बरपुर थाना में आवेदन देकर विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारवाई की मांग की है।

नुक्कड़ सभा को कई नेताओं ने किया संबोधित 

इस कार्यक्रम में भाकपा माले पलामू जिला सचिव आरएन सिंह, हुल झारखंड क्रांति दल के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रधन महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्या निर्मला कुमारी, विश्वनाथ राम, राजेंद्र राम,  बिंदेश्वर मेहता शत्रुघ्न, आजाद भारदुल राम, विनय राम, उस्मान अंसारी, रीना देवी, आलम अंसारी सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि पांकी विधानसभा पिछले 15 फरवरी को दंगा हुआ था। जिला प्रशासन और शांतिप्रिय लोगों की समझदारी से समाप्त कराया गया था। अब पांकी विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता उस दंगे को दोहराना चाहते हैं। यही कारण है कि वे दुर्गा पूजा के अवसर पर विधायक ने एक विशेष समुदाय का नाम लेते हुए आपत्तिजनक भाषण दिया। दूसरे तरफ हिंदू-मुसलमान की एकता को बनाकर रखने और चलने वाले लोगों को नकली हिंदू बताया। वक्ताओं ने कहा विधायक सार्वजनिक तौर पर अपने कुकृत्य के लिए माफी मांगे। यदि वे माफी नहीं मांगेंगे तो विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठन आंदोलन जोरदार आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक या जो भी लोग जो यहां की धार्मिक एकता को तोड़ना चाहते हैं, उसे किसी भी कीमत पर यहां की आम-अवाम बर्दाश्त नहीं करेगी।

प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर दिया आवेदन 

सामाजिक संगठन के लोगों ने विधायक के भड़काऊ भाषण के खिलाफ कारवाई की मांग की है। विभिन्न संगठनों के लोगों ने नीलांबर पीतांबरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और उनपर कानूनी कारवाई करते हुए गिरफ़्तार करने की मांग की है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!