भागलपुर डेस्क : बिहार में खाकी एक बार फिर दागदार हुई है। राज्य के भागलपुर जिला स्थित पुलिस जिला नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही के साथ पुलिस के जवान ने ही दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला सिपाही के शोर मचाने के बाद साथी सिपाहियों ने उसे किसी तरह बचाया। पीड़िता बीएमपी महिला पुलिस की जवान है। आरोपी पीटीसी के जवान ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया है। आरोपी पुलिस के जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
क्या है पुरा मामला
घटना के संबंध में पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि मैं रात में बाथरूम में मुंह धो रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बाथरूम का दरवाजा खोलकर अंदर आ गया। उसने मेरे साथ बाथरूम में ही दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मैं बचाव के लिए चिल्लाने लगी तो मेरे मुंह को दबा दिया। लेकिन फिर भी मैं चिल्लाती रही तो वह मुझे छोड़कर वहां से भाग गया और एक कमरे में जाकर छिप गया। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर साथी सिपाही और हवलदार बाथरूम के पास पहुंच गए। मेरे द्वारा घटना बताने के बाद साथी सिपाहियों और हवलदार ने मिलकर उसे कमरे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
घटना के बाद डीएसपी मुख्यालय ने की जांच
घटना की सूचना मिलने पर मुख्यालय डीएसपी एसके पांडे, नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण, महिला थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। आरोपी पीटीसी के सिपाही की पहचान जैनेन्द्र सिंह के रूप में हुई है। वह आरा जिले के भोजपुर दिनारा का निवासी है। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के उपरांत भागलपुर जेल भेज दिया है।
क्या कहना है एसपी का
घटना के संबंध में सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि महिला सिपाही के साथ हुई घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। घटना के बाद तत्काल डीएसपी मुख्यालय से जांच कराई गई है। जांच में घटना सत्य पाया गया है। आरोपी सिपाही को जेल भेजा गया है। एसपी ने कहा कि स्पीडी ट्रायल कर आरोपी सिपाही को सजा दिलाई जाएगी ताकि अन्य पुलिसकर्मी भी इसेे सबक लेकर अन्य सहयोगियों के साथ बेहतर व्यवहार करें।
Author: Shahid Alam
Editor