नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : गढ़वा रोड आरपीएफ थाना पुलिस ने सुनसान स्थल पर ट्रेन से गिरे एक गंभीर जख्मी युवक की समय रहते त्वरित मदद करके जान बचाई। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर तोलरा द्वारा कैंपिंग में तैनात आरपीएफ कांस्टेबल तरुण कुमार को तोलरा गढ़वा रोड के बीच 314/17ए किमी पर डाउन लाइन पर डाउन पैसेंजर से गिरे तथा रेल लाइन के किनारे पड़े जख्मी युवक की सूचना दी गई। इस घटना की तत्काल सूचना कांस्टेबल तरुण कुमार ने निरीक्षक प्रभारी गढ़वा रोड को दिया। इसके बाद ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने तोलरा कैंपिंग ड्यूटी में तैनात तरुण कुमार को जख्मी को तत्काल मेडिकल हेल्प के लिए समुचित कारवाई के निर्देश दिए। इसके बाद घायल व्यक्ति को रेल लाइन से साइड करने के बाद कॉल करके एम्बुलेंस को बुलाया गया। एम्बुलेंस के माध्यम से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया तथा आरपीएफ स्टाफ मौजूद रहकर पीड़ित के जीवन रक्षा के लिए जख्मी का इलाज कराया। जख्मी व्यक्ति के होश आने पर उसने अपना परिचय गढ़वा जिला के शहर थाना अंतर्गत पचपड़वा के समीप महुलिया टोला के लालमुनि भुइयां के पुत्र प्रमोद भुईयां (40वर्ष) बताया। घायल प्रमोद भुईयां ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ डेहरी ऑन सोन के लिए ट्रेन पकड़ने गढ़वा रोड़ स्टेशन आया था। पढ़ा-लिखा नहीं होने के कारण जानकारी के अभाव में बिना टिकट लिए वह उल्टी दिशा में डाउन पैसेंजर में गेट पर बैठकर वह अगले स्टेशन तोलरा की ओर बढ़ चला। थोड़ी ही दूर आगे ट्रेन से बढ़ने पर ट्रेन में झटका लगने की वजह से वह नीचे गिरकर अचेत हो गया।बाद में आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा पीड़ित के परिवार को सूचना देकर उसके परिजन को गढ़वा सदर अस्पताल बुलाकर खतरे से बाहर जख्मी को जिम्मा कर दिया गया।
Author: Shahid Alam
Editor