लखनऊ डेस्क : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एक अज्ञात वाहन ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर गांव की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में एसपी एस आनंद ने बताया कि चिलकहर गांव के पास एक टेम्पो खड़ा था, जिसमें 12 लोग सवार थे। तभी अचानक एक अज्ञात वाहन ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे टेम्पो पलट गया। स्थानीय लोगों ने घटना सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चार लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में भी चार लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है।
शादी समारोह में खाना बनाने आए थे सभी लोग
एसपी ने बताया कि टेम्पो में सवार सभी लोग शादी समारोह में खाना बनाने का काम करते हैं। ये सभी लोग मऊ जिले के रहने वाले हैं तथा यहां शादी समारोह में खाना बनाने आए थे। समारोह के समापन के बाद यह वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इनके बारे में सारी जानकारी इकट्ठा कर रही है। एसपी ने बताया कि हादसे में टेम्पो को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
Author: Shahid Alam
Editor